Story Content
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्ज़ा होने के बाद हालत दिन-ब-दिन बेहद ख़राब होते जा रहे है, लोगो में खौफ का माहौल छाया हुआ है. डरे सहमे लोग किसी ना किसी तरह से बस अपनी जान बचाना चाहते है. अफगानिस्तान की सभी तस्वीरें दिल दहलाने वाली है, ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इन हालातों पर चिंता जताई है, हेमा मालिनी, जावेद अख्तर, स्वरा भास्कर, सोनू सूद और फरहान अख्तर जैसे सेलेब्रिटी ने सोशल मीडिया पर दुःख जताया है.
अफगानिस्तान में हिंदी सिनेमा को बेहद पसंद किया जाता है. 1975 में अफगान में धर्मात्मा फिल्म की शूटिंग हुई थी जिसकी लीड हीरोइन हेमा मालिनी थी, जिन्होंने काबुल के हालात पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा 'एक खुशहाल, शांति पसंद देश के साथ जो भी हो रहा है वो दुखद है. धर्मात्मा के दौरान मेरी बहुत अच्छी यादें यहां से जुडी है. जिसमे मैंने एक जिप्सी लड़की की भूमिका निभाई थी. इसकी पूरी शूटिंग वहा हुई थी. ये मेरा बहुत अच्छा वक़्त था क्योंकि मेरे पेरेंट्स साथ थे और फिरोज ने उनकी अच्छी देखभाल की थी'
जावेद अख्तर का तो पूरा गुस्सा अमेरिका पर ही फूट पड़ा और उन्होंने कहा, ' ये अमेरिका कैसी महाशक्ति है जो तालिबान के बर्बर लोगो को खत्म नहीं कर सका, और महिलाओ को कट्टरपंथियों के आगे छोड़ दिया, सभी पश्चिमी देशों पर शर्म आती है जो खुद को मानवाधिकार का रक्षक समझते हैं'
स्वरा भास्कर ने लिखा, 'अफगान के लोगो को भेड़ियों के हवाले कर दिया गया है.
सोनू सूद ने अफगानियों का हौसला बढ़ाते हुए लिखा, 'मजबूत रहिये, पूरी दुनिया आपके लिए प्रार्थना कर रही है'
Afghanistan Stay Strong
— sonu sood (@SonuSood) August 16, 2021
Whole world is praying for you ????
फरहान अख्तर ने लिखा, 'दुनिया की ताकतों को अभी सिर्फ ये सोचना चाहिए कि मासूम अफगानियों को कैसे बचाया जाए, ये आने वाले दिनों में नहीं बल्कि अभी करना होगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.