देश में कोरोना वायरस संक्रमण के साथ-साथ ब्लैक फंगस या म्यूकोर्मिकोसिस रोग भी फैल रहा है. वहीं सीधे दिमाग पर असर करने वाली यह बीमारी अब देश के 26 राज्यों में फैल चुकी है.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के साथ-साथ ब्लैक फंगस या म्यूकोर्मिकोसिस रोग भी फैल रहा है. वहीं सीधे दिमाग पर असर करने वाली यह बीमारी अब देश के 26 राज्यों में फैल चुकी है. जानकारी के मुताबिक इस समय देशभर में करीब 20 हजार मरीजों का इलाज चल रहा है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन का न होना है. इतनी कमी है कि कुल मांग का 10 प्रतिशत भी इंजेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं है.
ये भी पढ़े:अंतरिक्ष में हुआ हादसा, स्पेस स्टेशन से टकराया मलबा
यूनियन मिनिस्टर ऑफ़ केमिकल्स एंड फर्टीलिज़ेर्स डीवी सदानंद गौड़ा ने सोमवार को जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एम्फोटेरिसिन-बी की अतिरिक्त 30,100 शीशियां या वायरल आवंटित की हैं. एम्फोटेरिसिन-बी का इस्तेमाल म्यूकोर्मिकोसिस के इलाज में किया जाता है.
ये भी पढ़े:आज से कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु, जानिए कहां बढ़ा Lockdown
आंध्र प्रदेश 1,600, मध्य प्रदेश 1,920, तेलंगाना 1,200, उत्तर प्रदेश 1,710, राजस्थान 3,670, कर्नाटक 1,930 और हरियाणा 1,200. पिछले हफ्ते, केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एम्फोटेरिसिन-बी दवा की 29,250 अतिरिक्त शीशियां आवंटित कीं. जबकि देश में फिलहाल करीब 1 लाख एम्फोटेरिसिन-बी की उत्पादन क्षमता है. अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, दादरा नगर हवेली, लद्दाख, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम और नागालैंड को छोड़कर अन्य सभी राज्यों के अस्पतालों में काले कवक के मरीज भर्ती हैं.
{{read_more}}