शरद पवार के इस्तीफे पर बीजेपी का बड़ा दावा- 'महाराष्ट्र में जल्द कुछ बड़ा होगा'

82 वर्षीय शरद पवार ने मुंबई में यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में अपनी आत्मकथा के संशोधित संस्करण के विमोचन के अवसर पर एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का एलान किया.

  • 298
  • 0

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में कई तरह की अटकलों का दौरा शुरु हो गया है. शरद पवार के फैसले पर सभी दलों की नजर बनी है. इस बीच बीजेपी ने बड़ा बयान दिया है. बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने दावा किया है कि महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलट फेर होने वाला है.

खतरे में एनसीपी का अस्तित्व

दिलीप घोष ने कहा महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल चल रही थी. कई तरह की संभावनाएं बन रही हैं. सियासी पंडितों ने भविष्य वाणी की थी कि एनसीपी का अस्तित्व खतरे में है. शरद पवार साहब की पावर कम हो रही है. महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलट फेर देखने को मिलने वाला है. 

अपनी आत्म कथा के विमोचन पर अध्यक्ष पद छोड़ने का किया ऐलान 

गौरतलब है कि 82 वर्षीय शरद पवार ने मुंबई में यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में अपनी आत्मकथा के संशोधित संस्करण के विमोचन के अवसर पर एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का एलान किया. इस दौरान पवार ने एक मई, 1960 से एक मई, 2023 तक के अपने सार्वजनिक जीवन के 63 वर्षों के महत्वपूर्ण पलों को याद किया. पवार ने कहा कि इतने वर्षों में उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए महाराष्ट्र और देश की सेवा की है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी राज्यसभा की सदस्यता का तीन वर्ष का कार्यकाल शेष है. इस दौरान मैं बिना किसी पद के महाराष्ट्र और देश के मुद्दों पर ध्यान दूंगा.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT