BJP की भरतपुर MP रंजीता कोली पर हमला, घर पर दागी 3 गोलियां, धमकीभरा पत्र चिपकाया

बीजेपी से भरतपुर की सांसद रंजीता कोली पर एक बार फिर बदमाशों ने हमला किया है. हमलावरों ने रंजीता कोली के घर के बाहर तीन राउंड फायर किये हैं.

  • 883
  • 0
बीजेपी से भरतपुर की सांसद रंजीता कोली पर एक बार फिर बदमाशों ने हमला किया है. हमलावरों ने रंजीता कोली के घर के बाहर तीन राउंड फायर किये हैं.  इस घटना के बाद एमपी रंजीता कोली की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावरों ने रंजीता कोली के घर के बाहर उनकी फोटो लगाकर उस पर क्रास का निशान लगा दिया. साथ ही उनको जान से मारने की धमकी देने वाला पोस्टर भी चिपकाए हैं. हमले के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को तीन खाली कारतूस मिले हैं. हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.


पुलिस की माने तो सांसद रंजीता कोली पर हमला मंगलवार रात करीब 11.45 बजे बयाना स्थित उनके आवास पर हुआ. यहां हमलावरों ने उनके घर पर तीन राउंड फायर किये. उसके बाद उनके गेट के बाहर उनकी फोटो लगाकर उस पर क्रॉस का निशान लगा दिया. इस फोटो के साथ ही हमलावरों ने सांसद को जान से मार देने की धमकी का खत भी चस्पा कर दिया. हमले की घटना के कारण रंजीता कोली की तबीयत खराब हो गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.

पहली बार सांसद बनी है रंजीता कोली

रंजीता कोली पहली बार भरतपुर की सांसद बनी हैं. उनका सम्बन्ध भरतपुर के राजनीतिक परिवार से है. रंजीता कोली के ससुर गंगाराम कोली दो बार भरतपुर के सांसद रह चुके हैं. रंजीता पर करीब पांच महीने पहले भी जानलेवा हमला हुआ था. उस समय सांसद अस्पतालों का निरीक्षण करके लौट रही थी. उस दौरान उन पर हमला किया गया था. मंगलवार को भी वे भरतपुर से जनसुनवाई कर अपने घर बयाना वापस लौटी थी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT