गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है. इस जीत के बाद आज शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे और पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में जोश भर देंगे.
गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है. इस जीत के बाद आज शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचेंगे और पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में जोश भर देंगे. रुझानों में बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर निकल गई है. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का बुरा हाल है. इस जीत को लेकर बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है.
आज शाम 6 बजे BJP ऑफिस जाएंगे PM मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
— News24 (@news24tvchannel) December 8, 2022
@narendramodi pic.twitter.com/WKu5RPCnFi
चुनाव में बीजेपी के खाते में 127 सीटें
गुजरात में बीजेपी 2002 से सत्ता में है. बीजेपी इस बार राज्य में जीत का रिकॉर्ड बनाने जा रही है. साल 2002 के चुनाव में बीजेपी के खाते में 127 सीटें आई थीं. लेकिन इस बार यह आंकड़ा 150 के करीब जाता नजर आ रहा है.
कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर
आपको बता दें कि गुजरात में 2017 की तुलना में इस बार दो चरणों में मतदान हुआ. लेकिन इस बार मतदान प्रतिशत में कमी आई है. पहले चरण में 60.20 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और दूसरे चरण में 64.39 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं हिमाचल प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. फिलहाल कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में निर्णायक बढ़त बना ली है और राज्य में स्पष्ट बहुमत को पार कर लिया है.
कांग्रेस में फूट
दूसरी ओर, हिमाचल प्रदेश में शुरुआती रुझानों में भाजपा और कांग्रेस में फूट के बाद कांग्रेस ने भारी बढ़त बनाए रखी है. रुझानों में बीजेपी को 26 और कांग्रेस को 39 सीटें मिल रही हैं. अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, सीएम जयराम ने जीत दर्ज की है. मंडी के सरकाघाट से बीजेपी के दलीप जीते हैं.