Bihar: पुलिस लाठी चार्ज में बीजेपी सांसद का फटा सर, सदन में प्रोटेस्ट के बाद निकाला जा रहा था मार्च

Bihar News: बिहार में विधानसभा का घेराव करने जा रहे बीजेपी विधायकों और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. जिसमें सांसद विधायक समेत कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.

  • 243
  • 0

Bihar Assembali: बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के चौथे दिन भी जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही विधानसभा में शिक्षकों की नियुक्ति का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी विधायक वेल में प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद स्पीकर ने दो बीजेपी विधायकों को मार्शल से बाहर निकलवा दिया. भाजपा के दो विधायकों को मार्शल आउट किए जाने से भाजपा विधायकों नाराज हो गए और विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन करने लगे. इस बीच विधानसभा घेराव करने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. 

मिल रही जानकारी के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और वाटर कैनन से पानी की बौछार भी की. जिससे बीजेपी के कई कार्यकर्ता घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से गार्डिनर रोड हॉस्पिटल भेजा गया हैं. इसमें मीडियाकर्मी और भाजपा कार्यकर्ता दोनों ही शामिल हैं. लाठीचार्ज के कारण स्कूली वाहनों को भी रास्ता नहीं मिल रहा है.

बीपेजी विधायक शैलेन्द्र कुमार का बयान 

मार्शल आउट किए जाने के बाद भाजपा विधायक शैलेन्द्र कुमार ने समाचार एजेंसी से कहा कि, हम अपनी बात रख रहे थे. अध्यक्ष जी ने मर्यादा को तार-तार किया. हम भी सत्ता पक्ष में थे लेकिन हमने कभी ऐसा नहीं किया. मेरे पैर पर लात रखा गया, मुझे चोट आई है. वहीं महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का सिर फट गया है, उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार तानाशाह हो गए हैं. 

विधानसभा के बाहर विशेष सुरक्षा व्यवस्था 

बता दें कि भाजपा के बिहार विधानसभा मार्च को देखते हुए विधानसभा के बाहर गेट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पटना में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. विधानसभा के बाहर छह मजिस्ट्रेट, तीन DSP, दो सिटी एसपी तैनात हैं.इसके अलावा  200 लाठी पार्टी और 50 से अधिक राइफलधारी तथा 50 महिला पुलिस सहित एसटीएफ के जवानों की तैनातीीकी गई है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT