Story Content
बीजेपी के प्रसिद्ध नेता और राम मंदिर रथ यात्रा के प्रणेता लाल कृष्ण आडवाणी आज अपना 94 जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट करके शुभकामाएं दी. इसके बाद वह बधाई देने के लिए खुद आडवाणी के घर पहुंचे. उनके साथ राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वहां मौजूद थे.
आडवाणी के जन्मदिन पर ट्वीट करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा- आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं. लोगों को सशक्त बनाने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्ट्र उनका कर्जदार रहेगा.' इतना ही नहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा- अपने सतत संघर्ष से @BJP4India की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाकर संगठन को अखिल भारतीय स्वरूप देने में अपना अहम योगदान देने वाले हम सभी के आदरणीय श्रद्धेय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप सदैव स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ.
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी हर साल आडवाणी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हैं. 2020 में पीएम आडवाणी को बधाई देने के लिए पहुंच गए थे और उन्हें केक भी खिलाया था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.