बिहार के बेगूसराय में दिए गए बयान में गिरिराज सिंह ने कहा कि मुस्लिमों को पूरे देश में लव जिहाद एक मशीन की तरह चल रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को ठगना, हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ जोड़ना उसके बाद या तो उसे छोड़ देना या फिर मौत के घाट उतार देना य
श्रद्धा हत्याकांड को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. बिहार के बेगूसराय में दिए गए बयान में गिरिराज सिंह ने कहा कि मुस्लिमों का पूरे देश में लव जिहाद एक मशीन की तरह चल रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को ठगना, हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ जोड़ना उसके बाद या तो उसे छोड़ देना या फिर मौत के घाट उतार देना यह बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है.
गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि मुंबई की लड़की के साथ दिल्ली में जो हुआ वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. वीभत्स हत्याकांड पर बयान देते हुए कहा कि उन्होंने कहा हिंदू लड़की से प्रेम विवाह कर उसे टुकड़े में काटना बेहद दुर्भाग्य पूर्ण है. लोग नाम बदलकर, चोला और भेस बदलकर हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ कर लेते हैं और बाद में हत्या कर देते हैं.
गिरिराज सिंह ने कह कि लड़की के माता-पिता जिस तरह बता रहे हैं कि मुस्लिम लड़का लिव-इन रिलेशन नहीं बल्कि वैवाहिक रिलेटिव के रूप में उसके साथ रहता था. उसके बाद उसने श्रद्धा के टुकड़े टुकड़े कर दिए.
श्रद्धा के पिता को भी लव जिहाद का शक
वहीं श्रद्धा के पिता का कहना है कि उन्हें लव जिहाद एंगल का शक है. साथ ही उन्होंने कहा कि ''हम आफताब के लिए मौत की सजा की मांग करते हैं. दिल्ली में हुए श्रद्धा वाकर हत्याकांड को लेकर देश भर में गुस्सा है. लोग आरोपी आफताब को फांसी की सजा मांग रहे हैं.
लव जिहाद के एंगल से हो जांच: BJP
बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, ''दिल्ली पुलिस लव जिहाद के एंगल से जांच करे। श्रद्धा की हत्या के पीछे लव जिहाद का एंगल है. साज़िश के पीछे कौन-कौन शामिल है इसकी जांच हो.'' वहीं गिरिराज सिंह ने कहा, ''देश में मुस्लिमों का लव जिहाद मिशन चल रहा है. लव जिहाद के कारण हिंदू बेटियां खतरे में हैं. दिल्ली पुलिस लव जिहाद के एंगल से मामले की जांच करें.''
18 मई को हुआ था मर्डर
आफताब ने 18 मई को अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा का मर्डर किया था. 19 मई को वो नई फ्रिज खरीदकर लाया और फिर श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े करके उसने डेड बॉडी के पार्ट्स फ्रिज में रख दिए थे. फिर वो श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े को महरौली के जंगल में आया था. श्रद्धा और आफताब दोनों मल्टीनेशनल कंपनी के कॉल सेंटर में काम करते थे, लेकिन श्रद्धा के परिवार वाले दोनों के रिश्तों से नाखुश थे. वहीं से दोस्ती हुई थी.
क्या यह सांप्रदायिक अपराध है?
दिल्ली पुलिस का कहना है कि अभी तक उसकी जानकारी में जो बातें सामने आई हैं .उसके हिसाब से आपसी रिश्ते खराब होने की वजह से यह वारदात हुई. गुस्से और शादी के दबाव से बचने के लिए आफताब ने यह अपराध किया है. क्या इसके पीछे तथाकथित लव जिहाद जैसी कोई चीज भी हो सकती है या क्या दिल्ली पुलिस इस नजरिए से जांच कर रही है? इस पर दिल्ली पुलिस ने कहा, “अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.”