जन्मदिन: कपूर खानदान का रिवाज तोड़ फिल्मों में एंट्री की थी करिश्मा कपूर

करिश्मा ने फिल्म 'प्रेम कैदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके हीरो हरीश कुमार थे।

  • 2200
  • 0

25 जून 1974 को मुंबई में जन्मीं बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया। करिश्मा फिल्म इंडस्ट्री के उस परिवार से संबंध रखती हैं जिनका लगभग पूरा परिवार फिल्मों में छाया हुआ है। पृथ्वीराज कपूर, रणधीर कपूर, शशि कपूर, शम्मी कपूर, ऋषि कपूर सभी ने फिल्मों में अपनी पहचान बनाई लेकिन करिश्मा के लिए फिल्मों में कदम रखना आसान नहीं था. कपूर खानदान का रिवाज था कि इस घर की लड़कियां फिल्मों में नहीं आएंगी। करिश्मा इस खानदान की पहली बेटी हैं जिन्होंने इस रिवाज को तोड़ते हुए अभिनय में कदम रखा और सफलता पाई. हालांकि उनसे पहले शशि कपूर की बेटी संजना ने भी फिल्मों में कदम रखा था लेकिन वो चल नहीं पाईं.


अभिनय और खूबसूरती से पर्दे पर छा गईं करिश्मा


करिश्मा ने फिल्म 'प्रेम कैदी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके हीरो हरीश कुमार थे। करिश्मा जब पर्दे पर उतरीं तो उनके पहनावे और लुक्स उस समय की हीरोइनों से बिल्कुल इतर थे. उस वक्त उनके लुक को काफी खराब भी माना जाता था हालांकि उन्होंने अपने ऊपर काफी काम किया और बदलाव लाए. अच्छा अभिनय करना करिश्मा के खून में था और किरदार को अपना बना लेने का हुनर उन्हें विरासत में अपने परिवार से मिला था। इसके बाद करिश्मा ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की और दुनिया को दिखा दिया अपना करिश्मा.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT