Bihar के CM नीतीश ने किया लॉकडाउन खत्म करने का ऐलान, जारी रहेंगी पाबंदियां

बिहार में कोरोना महामारी को रोकने के मकसद से लगाया गया लॉकडाउन हटा लिया गया है. बिहार सरकार के संकट प्रबंधन समूह की मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

  • 2493
  • 0

बिहार में कोरोना महामारी को रोकने के मकसद से लगाया गया लॉकडाउन हटा लिया गया है. बिहार सरकार के संकट प्रबंधन समूह की मंगलवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. दरअसल, पहले से ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि बिहार सरकार कोविड-19 के मामले कम होने के कारण लोगों को लॉकडाउन से राहत दे सकती है. बिहार सरकार की मंगलवार को हुई इस अहम बैठक में लॉकडाउन हटाने के फैसले को मंजूरी दे दी गई.

ये भी पढ़े:PM मोदी संग उद्धव ठाकरे की मुलाकात, कोरोना संकट-मराठा आरक्षण पर करेंगे बात

{{img_contest_box_1}}

हालांकि, बिहार सरकार ने इस दौरान कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं, जिनमें रात का कर्फ्यू भी शामिल है. नए नियमों को लेकर भी जल्द ही निर्देश जारी किए जाएंगे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि लॉकडाउन के कारण कोरोना संक्रमण में कमी आई है, इसलिए लॉकडाउन खत्म करते हुए शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा. शाम चार बजे तक 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी व निजी कार्यालय खुलेंगे, जबकि शाम पांच बजे तक दुकान खुलेगी. ऑनलाइन पढ़ाई भी की जा सकेगी और निजी वाहनों को भी चलने की इजाजत होगी.  यह व्यवस्था अगले एक सप्ताह तक लागू रहेगी. अभी भी भीड़भाड़ से बचने की जरूरत है. 

ये भी पढ़े:Agra: प्राइवेट अस्पताल में ऑक्सीजन मॉक ड्रिल के दौरान हुई 22 मरीजों की मौत

बिहार 35 दिनों तक लॉकडाउन में रहा और चार बार लॉकडाउन बढ़ाया गया. कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने बिहार में 5 मई से लॉकडाउन लगाया था, जो पहली बार 15 मई तक था. बाद में इसे 25 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया. इसके बाद नीतीश सरकार ने इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ाने का फैसला किया और फिलहाल लॉकडाउन 4 की अवधि 2-8 जून तक जारी है.

{{read_more}}

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT