Hindi English
Login

Bihar: चमकी बुखार का फैलता कहर, 24 घंटे में 2 बच्चों ने तोड़ा दम

मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते चमकी बुखार ने एक बच्चे की जान ले ली.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 14 August 2021

मुजफ्फरपुर जिले में चमकी बुखार थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में शुक्रवार को बुखार से छह वर्षीय भोला की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.  24 घंटे के भीतर चमकी बुखार से एसकेएमसीएच में यह दूसरी मौत है. डेढ़ साल की बच्ची कृति कुमारी की गुरुवार शाम अस्पताल में बुखार से मौत हो गई.

मनियारी प्रखंड की बालिका कीर्ति की एक दिन पहले मौत हो गई थी

एक दिन पहले मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी प्रखंड के सुधियानूर गांव की कीर्ति ने अंतिम सांस ली. मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी प्रखंड के सुधियानूर गांव निवासी कीर्ति को बुधवार को चमकी बुखार के लक्षण के साथ एसकेएमसीएच में एडमिट कराया गया था. वही जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि वह चमकी बुखार से संक्रमित था.

एक सप्ताह के भीतर चमकी बुखार से अस्पताल में तीसरी मौत

एसकेएमसीएच बाल रोग विभाग के प्रमुख डॉ गोपाल शंकर साहनी ने कहा कि बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था. उन्होंने कहा कि ''डॉक्टरों ने बच्ची को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. चमकी बुखार से एक सप्ताह के भीतर अस्पताल में यह तीसरी मौत है. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.