बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है. यहां देखिए इस बार कब देना होगा कौन सा एग्जाम.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है. 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होने जा रही है. वहीं, 24 फरवरी को उनके एग्जाम खत्म होंगे. इसके अलावा बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलने वाली है. आप सभी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboadonline.bihar.gov.in पर परीक्षाओं का आप पूरा शेड्यूल देख सकते हैं.
वहीं, 12वीं की परीक्षाएं 10 जनवरी 2022 से 20 जनवरी 2022 के बीच होने वाली है. बात करें प्रैक्टिकल एग्जाम की तो कक्षा 10 के विषयों की परीक्षाएं 20 से 22 जनवरी के बीच होने वाली है. 10वीं और 12वीं के एग्जाम दो शिफ्ट में होने वाले हैं. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:45 बजे खत्म होने वाली है. वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर को 1: 45 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक होगी.