Hindi English
Login

Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के सामने आई विक्की की असलियत, मच रहा है कलेश

बिग बॉस 17 में विक्की जैन सना रईस के खिलाफ सबसे ज्यादा नजर आ रहे हैं. सना के साथ उनका रिश्ता हमेशा लड़ाई-झगड़ों से भरा रहा लेकिन हाल ही के एक एपिसोड में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे सोफे पर बैठे नजर आए.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 24 November 2023

बिग बॉस 17 में विक्की जैन सना रईस के खिलाफ सबसे ज्यादा नजर आ रहे हैं. सना के साथ उनका रिश्ता हमेशा लड़ाई-झगड़ों से भरा रहा लेकिन हाल ही के एक एपिसोड में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे सोफे पर बैठे नजर आए. जब घर में लगे कैमरे ने इसे कैद किया तो दर्शकों के कान खड़े हो गए और अब वीकेंड के वार में सलमान खान अंकिता लोखंडे के सामने इस बात का खुलासा करने वाले हैं.

अंकिता का चेहरा गुस्से और नाराजगी से भरा

एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें सलमान खान मजाकिया लहजे में कहते नजर आ रहे हैं- ये दोनों भी आजकल एक-दूसरे का हाथ थामे हुए हैं. इस पर अंकिता पूछती हैं कौन किसका हाथ पकड़ रहा है. सलमान चौंक जाते हैं और पूछते हैं अंकिता, तुम्हें कुछ पता नहीं है?' जिस पर अंकिता कहती हैं- हां सर और वह विक्की-सना को बेनकाब कर देता है. हालांकि अंकिता इस पर क्या प्रतिक्रिया देंगी यह प्रोमो में नहीं दिखाया गया है, लेकिन प्रोमो के अंत में अंकिता का चेहरा गुस्से और नाराजगी से भरा नजर आ रहा है.


इस प्रोमो पर यूजर्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. कोई इसे फनी बता रहा है तो कोई विक्की के गेम को शानदार बता रहा है. जहां पहले अंकिता और विक्की दिल के घर में थे वहीं अब विक्की मन के घर में शिफ्ट हो गए हैं. ऐसे में अंकिता अक्सर विक्की के साथ सोने आ जाती हैं. लेकिन इस बार सना रईस ने कई एडजस्टमेंट करने से इनकार कर दिया और अंकिता-विक्की को अपना डबल बेड नहीं दिया और दोनों को अलग-अलग सोने के लिए मजबूर किया. हालांकि इस बात को लेकर विक्की और सना के बीच बहस भी हुई थी.


Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.