जम्मू-कश्मीर में शनिवार के दिन सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षा बलों ने उरी और बारामूला इलाके से 3 आतंकियों को गिरफ्तार करने का काम किया है.
Story Content
आज का दिन भारतीय सुरक्षा बलों के लिए खास रहा है. जम्मू-कश्मीर में शनिवार के दिन सुरक्षा बलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. सुरक्षा बलों ने उरी और बारामूला इलाके से 3 आतंकियों को गिरफ्तार करने का काम किया है. उन आतंकियों के पास हथियार और भारी मात्रा में गोला- बारुद बरामद हुआ है. फिलहाल आंतकियों की पहचान नहीं हो पाई है.
3 दिन पहले मारा गया था एक आतंकवादी
बता दें कि इससे पहले बुधवार को नौगांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया था. कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक मारे गए आतंकी का नाम उजैर अशरफ डार है. उसके पास से 1 पिस्टल, 1 गोला बारूद की मैगजीन, 6 राउंड और 2 ग्रेनेड बरामद किए गए हैं.
सोपोर में 12 जून को हुआ था आतंकी हमला
इससे पहले 12 जून को बारामूला में आतंकियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को निशाना बनाया था. सोपोर में आतंकवादियों की अंधाधुंध गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी और दो नागरिक भी शहीद हो गए. हमले के पीछे लश्कर-तैयबा के आतंकी थे. हमले में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.
मार्च में शहीद हुए थे दो जवान
मार्च में भी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग की थी. हमला श्रीनगर के बाहरी इलाके लवपोरा में हुआ. हमले में दो जवान शहीद हो गए. हमले में 3 जवान भी घायल हुए हैं. इनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई.
Comments
Add a Comment:
No comments available.