जम्मू कश्मीर पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया है.
जम्मू कश्मीर के सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है पुलवामा जिले के द्रबगाम इलाके में हुई मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर के जवान रियाज अहमद की हत्या के लिए जिम्मेदार लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी आज मारे गए.
पुलवामा में थे आतंकी
आपको बता दें कि, पुलवामा के द्रबगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी का एहसाह हुआ है. इस दौरान पुलिस ने अपने बड़े इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस, सेना और CRPF द्वारा मिलकर एक बड़ी तलाशी अभियान टीम बनाकर आतंकियों की तलाशी शुरू की गई. संदिग्ध स्थान की ओर, छिपे हुए आतंकवादियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया.
यह भी पढ़ें :Horoscope: इन 8 राशियों के लिए सुनहरा अवसर, जानिए क्या कहती है आपकी राशि
तीनों आतंकवादियों की पहचान
आपको बता दें कि, वही इस बड़ी कामयाबी की जानकारी देते हुए पुलिस का कहना है कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन स्थानीय आतंकवादी मार दिए गए है. आतंकियों की पहचान गडुरा पुलवामा के जुनैद अहमद शिरगोजरी, द्रबगाम के फाजिल नजीर भट्ट, पुलवामा के इरफान अहमद के रूप में हुई है. इतना ही नहीं सूत्रों के अनुसार, इस पूरी घटना में मारे गए आतंकवादी सुरक्षाबलों और नागरिक अत्याचारों पर हमले सहित कई आतंकवादी अपराध के मामले में शामिल थे.