Hindi English
Login

यूपी: प्रयागराज में अखाड़ा परिषद अध्यक्ष का निधन

प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है. प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का निधन हो गया है

Advertisement
Instafeed.org

By Jyoti | खबरें - 20 September 2021

प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है. प्रयागराज में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का निधन हो गया है. यहां के बाघंबरी मठ में ही उनकी मौत हुई है. नरेंद्र गिरी का शव पंखे से लटका हुआ मिला है. पुलिस ने जानकारी दी है कि कमरा अंदर से बंद था और फोन से उनके एक शिष्य ने यह सूचना दी, इसके बाद पुलिस टीम पहुंची है. उनके कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें एक शिष्य के बारे में काफी चर्चा है. नरेंद्र गिरी ने लिखा है कि उससे परेशान थे. 


पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच होगी.  संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन पोस्टमार्टम के बारे में विचार कर रहा है. मठ पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है. नरेंद्र गिरी अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में रहे हैं. कल सुबह ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उनसे मुलाकात की थी. ऐसा कहा जा रहा है कि वह लगातार तनाव में रह रहे थे. अपने शिष्य आनंद गिरी से उनका पुराना विवाद भी चल रहा था.


पिछले दिनों उन्होंने आनंद गिरी को मठ से अलग कर दिया था. हालांकि बाद में सुलह हो गई थी. नरेंद्र गिरी के निधन की खबर आते ही संत समाज के साथ ही राजनीतिक दलों में भी शोक की लहर दौड़ गई है. सनातन धर्म के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य स्वामीजी द्वारा समाज के कल्याण में दिए योगदान को सदैव याद किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.