Story Content
भारतीय रेलवे ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत कोई भी राज्य सरकार या कंपनी ट्रेन किराए पर ले सकती है. इसके लिए रेल मंत्रालय ने हितधारकों के साथ चर्चा की है. इस सेवा के लिए रेलवे न्यूनतम शुल्क लगाएगा. इस योजना के तहत रेलवे की ओर से 3333 कोच यानी 190 ट्रेनों की पहचान की गई है.
चलेंगी भारत गौरव ट्रेन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत गौरव ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. भारत गौरव ट्रेनें भारत की संस्कृति और विरासत को प्रदर्शित करने वाली थीम पर आधारित होंगी. रेलवे के मुताबिक करीब 190 ट्रेनों का आवंटन किया गया है. रेल मंत्री ने कहा कि अच्छा रिस्पांस पाने के लिए इन ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.
We've allocated over 180 trains for ‘Bharat Gaurav’ trains & 3033 coaches identified. We'll start taking applications from today. We've received good response. Stakeholders will modify & run the train & Railways will help in maintenance, parking & other facilities: Railways Min pic.twitter.com/Hpw90xnzu3
— ANI (@ANI) November 23, 2021
आज से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इसमें सभी तरह की एसी, नॉन एसी ट्रेनें शामिल होंगी. इसके अलावा रूट तय करने का अधिकार कंपनी के पास होगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.