Story Content
देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के नियमों का उल्लंघन करने पर एक बाजार को बंद करने का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर सरोजनी नगर के एक्सपोर्ट मार्केट को अगले आदेश तक बंद रखने को कहा है. वहीं, खबर है कि सरोजिनी नगर के विभिन्न बाजार संघों ने आज बैठक बुलायी है.
दिल्ली सरकार ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के लिए सरोजिनी नगर की एक्सपोर्ट मार्केट को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश दिया। सरोजिनी नगर के अलग-अलग मार्केट एसोसिएशन ने आज बैठक बुलाई है। #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2021
आपको बता दें कि पिछले महीने भी दिल्ली सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर लक्ष्मी नगर मार्केट समेत आसपास के सभी बाजारों को पांच जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया था. यह आदेश पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी ने जारी किया है. इसके तहत कोविड-19 के उचित व्यवहार का पालन नहीं करने पर लक्ष्मी नगर मेन मार्केट और उससे सटे मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरु रामदास नगर 5 जुलाई की रात 10 बजे तक बंद रहेंगे.
Comments
Add a Comment:
No comments available.