यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास रथ यात्रा 19 दिसंबर से शुरू होगी.
महादेव की काशी में ट्रैफिक जाम अब आये दिन की बात हो गयी है. इसीलिये कहते हैं भई जो बनारस के जाम से दो चार हो लिया, यहां की सड़कों पर फर्राटा भर लिया, वह दुनिया की ट्रैफिक का गणित समझ लेगा खैर इस जाम में पब्लिक से ज्यादा कोई झेलता है तो वो हैं बेचारे आटो रिक्शा चालक! कभी पुलिस का डंडा, कभी चालान तो कभी पब्लिक से ज़ुबानी जंग. लेकिन इन सबके बाद भी ये लोगों को उनकी मंजिल तक जरूर पहुंचाते हैं लेकिन आगामी चुनावों से इनको खुद की मंजिल की आस लगी है.
ये भी पढ़े : कुछ देर के लिए हैक हुआ पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट, पोस्ट किया गया 'बिटकॉइन' संदेश
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास रथ यात्रा 19 दिसंबर से शुरू होगी. पहले दिन यात्रा बिजनौर, झांसी, अंबेडकरनगर, बलिया और मथुरा से रवाना होगी, जबकि दूसरे दिन यात्रा शुरू होगी. गाजीपुर से. भाजपा कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए सभी छह क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे. इसका समापन लखनऊ में होगा. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. समापन तिथि अभी तय नहीं की गई है. माना जा रहा है कि यह रैली 2 से 5 जनवरी के बीच किसी एक तारीख को होगी.