दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड/एमजीएम मार्ग, हनुमान मंदिर से पुराने लोहे के पुल तक का रास्ता, गीता कॉलोनी/पुष्ता रोड, अंसारी रोड, जीटी रोड, जाफराबाद मेन रोड, वजीराबाद रोड, लोनी रोड, भारी यातायात
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश में एंट्री करेगी. राहुल गांधी की दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में स्थित हनुमान मंदिर से पद यात्रा शुरु होगी. इसके बाद यात्रा आगे बढ़ते हुए दोपहर करीब 12 बजे लोनी बॉर्डर पहुंचेगी. इस दौरान यात्रा लोहे के पुल, शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन, ओल्ड जीटी रोड, फर्नीचर मार्केट, अंसारी रोड, मौजपुर, बाबरपुर, वजीराबाद रोड और गोकुलपुरी पुलिस स्टेशन होते हुए लोनी गोल चक्कर तक पहुंचेगी. इस दौरान यात्रा की वजह से रास्ते में पड़ने वाली सड़कों पर ट्रैफिक बाधित रहेगा.
भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होने वाली सड़कें
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, रिंग रोड/एमजीएम मार्ग, हनुमान मंदिर से पुराने लोहे के पुल तक का रास्ता, गीता कॉलोनी/पुष्ता रोड, अंसारी रोड, जीटी रोड, जाफराबाद मेन रोड, वजीराबाद रोड, लोनी रोड, भारी यातायात सड़कें, प्रभावित रहेगा.
तीन जिलों से होकर गुजरेगी यात्रा
उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा 130 किमी का सफर तय करेगी और पश्चिमी यूपी के 3 जिलों से गुजरेगी. जाटलैंड में सालों सुस्त पड़ी कांग्रेस में राहुल गांधी जान फूंकते नजर आएंगे. अपने तीन दिनों यात्रा में यूपी के तीन लोकसभा सीटें और 11 विधानसभा क्षेत्रों की साधने कीकरेंगे. पदयात्रा गाजियाबाद, बागपत और शामली जिले की 11 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी.
यूपी में 130 किमी तक चलेगी यात्रा
यूपी कांग्रेस लीडर्स ने बताया है कि लोनी के रास्ते यूपी में प्रवेश करने के बाद भारत जोड़ो यात्रा यूपी में चलेगी. इस दौरान करीब 130 किमी का सफर तय किया जाएगा. इसके बाद यात्रा 5 जनवरी को हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक इस यात्रा को समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. भारी संख्या में लोग इस यात्रा में उमड़ रहे हैं.
कई हस्तियां होंगी शामिल
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और संचार महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी को अखिलेश यादव की लिखी गई चिट्ठी का भाव सकारात्मक है. जहां तक विपक्षी नेताओं के यात्रा में आने की बात है तो समान विचाराधारा वाले कई दलों के नेता ही नहीं अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियां इसमें शामिल होंगी. जम्मू-कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्री नेशनल कान्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने यात्रा में शामिल होने की पुष्टि कर दी है.
यूपी में विपक्ष का मिला सिर्फ आशीर्वाद
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी को बधाई दी है. उन्होंने एक पत्र भेज कर कहा है कि उम्मीद है ये यात्रा अपने लक्ष्य को हासिल करेगी. बसपा प्रमुख मायावती ने लिखा है कि यात्रा में शामिल होने के लिए मिली चिट्ठी के लिए राहुल गांधी को धन्यवाद देती हूं. आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने भी अपनी व्यस्तता का हवाला देकर भारत जोड़ो यात्रा से किनारा कर लिए है. सुभासपा के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने भी यात्रा में शामिल होने के लिए किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया.
राकेश टिकैत का मिला साथ
भारत जोड़ो यात्रा में सामाजिक संगठन से जुड़े हुए लोग और किसान संगठन को भी न्योता भेजा गया है.कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और यूपी प्रभारी प्रदीप नरवाल ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा को समाज के सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है. ऐसे में किसान नेता राकेश टिकैत भी यात्रा का स्वागत करेंगे. किसान युनियन के कार्यकर्ता यात्रा का समर्थन किया है. इस तरह से जाटलैंड और किसान बेल्ट में राकेश टिकैत के साथ आने से कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं.
कश्मीर में खत्म होगी राहुल की यात्रा
उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर से भारत जोड़ो यात्रा एंट्री करेगी. इसके बाद चार जनवरी को बागपत, पांच जनवरी को शामली और छह जनवरी को कैराना से होकर हरियाणा के सोनीपत जिले में प्रवेश में कर जाएगी. छह जनवरी से 10 जनवरी तक भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में रहेगी. इसके बाद यह यात्रा 11 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी और एक दिन के लिए 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश से भी गुजरेगी. भारत जोड़ो यात्रा 20 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी और फिर 30 जनवरी को राहुल गांधी तिरंगा फहराकर समापन करेंगे.