हरियाणा चुनाव से पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने साधा राहुल गांधी पर निशाना

हरियाणा चुनाव को लेकर इस वक्त सभी पार्टियां अपनी जान लगती हुई दिखाई दे रही है। इस दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बड़ा दावा किया है।

पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से जुड़ी तस्वीर
  • 89
  • 0

हरियाणा चुनाव को लेकर इस वक्त सभी पार्टियां अपनी जान लगती हुई दिखाई दे रही है। इस दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनने का दावा किया है। पूर्व सीएम ने कई चीजों पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने कहा, "चुनाव प्रचार के आखिरी कुछ दिन बचे हैं। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनेगी। हरियाणा में तीसरी बार सरकार का पहला रिकार्ड भारतीय जनता पार्टी के नाम लिखा जाएगा।"

इसके अलावा पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने डंकी के मुद्दे पर बात रखते हुए कहाबड़ा दुखदायी मुद्दा है हमने भी उसका विरोध किया है। लीगल रूप से जवान विदेशों में जाएं, हमने इसके लिए व्यवस्था भी बनाई है। 250 युवकों को हम भेज भी चुके है। आगे हमारी बड़ी योजना चल रही है जिसके अंदर विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी के माध्यम से उनकी स्लिकिंग कराएंगे और जिन-जिन देशों की एजेंसी ऐसी भर्ती करती है उनके साथ हमारा एमओयू करके युवकों को भेजा जाएगा।

डंकी के मुद्दे पर पूर्व सीएम ने खुलकर रखी बात

वहीं, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा, 'हमारा फॉरेन कॉर्पोरेशन डिपार्टमेंट इस काम में लगा हुआ भी है। हमारा प्रदेश के युवक विदेशों की तरफ आकर्षित होते हैं। युवा लीगल रूप से जाएं कोई आपत्ति नहीं है लेकिन इलीगल रूप से जाना अशोभनीय हैं नहीं जाना चाहिए। वहीं, कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के एक मंच पर आने को लेकर भी केंद्रीय मंत्री से सवाल किया गया। इसपर बात रखते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि अपने मनों से आये तो अच्छे लगेगा, शरीर से आये ये अलग बात है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT