Story Content
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 128 रनों का टारगेट दिया था जिसके जवाब में कोलकाता ने 18.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया कोलकाता की तरफ से नितीश राणा ने नाबाद 36 रनों की पारी खेली शुभमन गिल ने 30 और सुनील नरेन ने 21 रनों का योगदान दिया दिल्ली की तरफ से आवेश खान ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए एनरिक नॉर्खिया कैगिसो रबाडा रविचंद्रन अश्विन और ललित यादव ने एक-एक विकेट हासिल किया.
आवेश खान अपना आखिरी ओवर करने आए हैं लेकिन अब कोलकाता को जीत के लिए केवल 2 रनों की जरूरत है आवेश ने इस ओवर में टिम साउथी को 3 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया 18 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 126/7, कोलकाता के 6 विकेट गिरे नरेन 21 रन बनाकर आउट अब जीत के लिए चाहिए सिर्फ 6 रन
गेंदबाजी करने एनरिक नॉर्खिया आए हैं हालांकि कोलकाता इस मैच को जीतने के बेहद करीब है नॉर्खिया ने इस ओवर में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे सुनील नरेन को 21 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया अब कोलकाता को जीत के लिए केवल 6 रन चाहिए 17 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 122/6
100 के पार पहुंच गया है रबाडा के इस ओवर में सुनील नरेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया है नरेन ने इस ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया 16 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 119/5
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए आवेश खान को अटैक पर लगाया है ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने दिनेश कार्तिक को 12 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया कोलकाता की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है अब बल्लेबाजी करने सुनील नरेन आए हैं दूसरे छोर पर नितीश राणा टिके हुए हैं 15 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 98/5
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से ओपनिंग करने स्टीव स्मिथ और शिखर धवन आए हैं स्मिथ को पृथ्वी शॉ की जगह पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. कोलकाता की तरफ से पहला ओवर संदीप वॉरियर ने किया ओवर की पांचवीं गेंद पर धवन ने पारी का पहला चौका लगाया 1 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 5/0
Comments
Add a Comment:
No comments available.