Story Content
एक्टर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट केविन कॉनरॉय का निधन हो गया है। 66 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बात की जानकारी उनके को स्टार डायने पर्सिंग ने दी है। इसके अलावा वॉर्नर ब्रदर्स एनिमेशन ने भी केविन कॉनरॉय के निधन की पुष्टि की है। एनिमेटेड सीरीज बैटमैन के किरदार को केविन कॉनरॉय ने अपनी आवाज दी थी। उन्होंने एक्टर के किरदार को काफी शानदार बनाया। सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक केविन कॉनरॉय कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे। वो काफी वक्त से कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे। लेकिन अंत में वो इसके खिलाफ जंग हार गए।
एक्टर केविन कॉनरॉय के निधन के बाद वार्नर ब्रदर्स ने एक बयान जारी किया था। केविन के को-स्टार मार्क हैमिल ने कहा केविन एक परफेक्शनिस्ट थे। वो इस ग्रह पर मेरे पसंदीदा लोगों में से एक थे। मैं उनस भाई की तरह प्यार करता था। वो अपने करीबियों की केयर करते थे। उनकी शालीनता उनके हर काम में झलकती थी। मैं जब भी उनसे मिलता या बात करता, तो मेरे अंदर जोश भर जाता था। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी ज्यादा उदास हैं। वो इसको लेकर कई तरह के पोस्ट भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केविन कॉनरॉय ने 80 के दशक के एक्शन हीरो के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। वो एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ दुनियाभर के अंदर एक बेहतरीन वॉइसओवर आर्टिस्ट थे। उन्होंने जब फेमस सीरीज बैटमैन: द एनिमेटेड सीरीज को अपनी आवाज दी थी। तो हर तरफ ब्रूस वायने उर्फ बैटमैन के तौर पर उनकी चर्चा होने लगी। केविन कॉनरॉय अब भले ही दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी आवाज हमेशा फैंस के कानों में गूंजती रहेगी।
Comments
Add a Comment:
No comments available.