Story Content
Barabanki News: किठैया गांव के एक साधु ने मठ की जमीन का फर्जी बैनामा कराने के मामले में प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. इससे नाराज साधु ने एक सितंबर को जिंदा समाधि लेने का ऐलान कर सनसनी फैला दी है. पिछले दो-तीन दिनों से साधु मठ की जमीन पर अपनी कब्र भी खोदने में लगा हुआ है.
जीवित समाधि लेने की घोषणा
रामसनेहीघाट तहसील और असंद्रा थाना क्षेत्र के किठैया गांव स्थित श्री राम जानकी मठ के 32 वर्षीय साधु मुकुंद पुरी का आरोप है कि मठ की कई बीघे जमीन पर कई लोगों ने फर्जी तरीके से अपंजीकृत वसीयत के आधार पर बैनामा कर कब्जा कर लिया है. कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी प्रशासन कार्रवाई को लेकर उदासीन बना हुआ है. इससे नाराज साधु ने मठ के पास अपनी कब्र खोदनी शुरू कर दी और 1 सितंबर को जीवित समाधि लेने की घोषणा कर दी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.