Hindi English
Login

एक बार फिर अपने रंग में दिखे आजम खां, पुलिस अधिकारी को गिनाया अहसान

सपा के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को रामपुर में जिलाधिकारी रवींद्र मंडाड से मुलाकात की. इसी मुलाकात के दौरान बापू मॉल के पास तैनात सीओ सिटी से आजम खान की तीखी नोकझोंक हो गई.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 28 May 2023

सपा के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को रामपुर में जिलाधिकारी रवींद्र मंडाड से मुलाकात की. इसी मुलाकात के दौरान बापू मॉल के पास तैनात सीओ सिटी से आजम खान की तीखी नोकझोंक हो गई. आजम खां ने सीओ सिटी अनुज चौधरी को बताया कि उनकी पर्सनालिटी अच्छी है. इसके बाद आजम खां ने कहा कि उन्हें अखिलेश का एहसान याद है, जिस पर सीओ सिटी ने जवाब दिया कि अहसान तो हम पहलवान थे, अर्जुन अवॉर्ड मिला. यह मुझे किसी की कृपा से नहीं मिला.

https://youtu.be/Ov7MXBeXbb8

रवींद्र मंडाड से मुलाकात

अखिलेश के आदेश पर सपा का एक सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शनिवार को रामपुर के जिलाधिकारी रवींद्र मंडाड से मिला. जिसमें सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, सांसद एसटी हसन, राज्यसभा सदस्य जावेद अली, विधायक महबूब अली, इकबाल महमूद व पिंकी यादव अन्य सपा नेताओं ने बैठक कर अपनी बात रखी. बापू मॉल के पास सपा कार्यालय में सपा के पूर्व सांसद, विधायक और अन्य नेता एकत्र हुए. आजम खान भी वहां पहुंचे और उनसे बात की.

जिलाधिकारी से मुलाकात

उधर, एसपी प्रतिनिधिमंडल की जिलाधिकारी से मुलाकात को देखते हुए बापू मॉल के पास भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. यहां सीओ सिटी अनुज चौधरी, सिटी कोतवाल गजेंद्र सिंह, गंज थाना प्रभारी लवसिरोही सहित भारी फोर्स तैनात रही. ऑफिस से लौटते वक्त आजम खां ने भारी फोर्स देखकर अपनी कार रोक दी. इस दौरान सीओ सिटी और आजम खां के बीच बातचीत हुई.

मामले का वीडियो

आजम खां ने सीओ सिटी को बताया कि उनकी पर्सनैलिटी अच्छी है. इसके बाद आजम खान ने कहा कि उन्हें अखिलेश का एहसान याद है, जिस पर सीओ सिटी ने जवाब दिया कि अहसान तो पहलवान जैसा होता है, अर्जुन अवॉर्ड मिला है, अर्जुन अवॉर्ड नहीं मिलता है किसी के एहसान से. आजम खां ने कहा कि हम अपने बुजुर्गों के कर्जदार हैं. इसके बाद वह कार में बैठकर वहां से चले गए. मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.