Story Content
बॉलीवुड की गली गली में कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की खबरें आग की तरह फैल रही हैं. दोनों के अफेयर से लेकर शादी तक की खबरों के आने के बावजूद भी अभी तक विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने इस रिश्ते की कंफर्मेशन नहीं दी है. हालांकि कपल के करीबी सूत्र और दोस्तों ने जाने-अनजाने दोनों का रिश्ता कंफर्म कर चुके हैं. हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी के प्रमोशन के दौरान आयुष्मान खुराना ने विक्की- कटरीना के रिश्ते पर अप्रत्यक्ष रूप से अपनी मुहर लगा दी है. दरअसल आरजे सिद्धार्थ कानन ने उनसे और वाणी कपूर से पूछा-अगर आपको जिंदगी में इन एक्ट्रेसेज के साथ आशिकी का मौका मिले तो आप उन्हें किस तरह की डेट पर ले जाएंगे. फिर सिद्धार्थ कनन कटरीना कैफ का नाम लेते हैं.
आयुष्मान ने कहा वो जा चुकी है पहले से
इसपर वाणी बोलती हैं 'हॉटेस्ट' और आयुष्मान वाणी की हां में हां मिलाते हैं और अपने बोलने के लिए सही शब्द सोचने लगते हैं. आरजे उनसे कहते हैं- बहुत सोच रहे हो यार, किसी और के साथ डेट पर चली जाएगी. इसपर आयुष्मान का जवाब आता है- वो जा चुकी है पहले से ही.
पंजाबी कनेक्ट जरूर होगा
फिर आरजे सिद्धार्थ के सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- मैं उनकी तरह डांस नहीं कर सकता हूं. पर हां विक्की पंजाबी है ना तो मैं पक्का हूं कि कोई पंजाबी कनेक्ट जरूर होगा. आयुष्मान खुराना की यह लाइन, विक्की और कटरीना के रिश्ते को साफ उजागर कर रही है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.