Story Content
दुनिया इस समय कोविड-19 की महामारी से जूझ रही है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया एक और संकट से जूझ रहा है. ऑस्ट्रेलिया में चूहों ने दहशत पैदा कर दी है. वहां चूहों की संख्या में तेज वृद्धि के बाद, इसका बाइबिल प्लेग घोषित किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के किसान भी चूहों से परेशान हैं. चूहे उनकी फसल बर्बाद कर रहे हैं. हालात इतने खराब हो गए हैं कि चूहे बिस्तर में घुसकर सो रहे लोगों को काट रहे हैं. एक परिवार ने चूहों पर बिजली के तार को चबाते हुए अपना घर जलाने का आरोप लगाया. वहां की सरकार अब इन चूहों से निपटने के तरीके ढूंढ रही है.
ये भी पढ़े:IPL 2021: UAE में होंगे बाकी 31 मैच, BCCI ने लिया बड़ा फैसला
कम नहीं हुई संख्या तो होगा आर्थिक व सामाजिक संकट
कृषि मंत्री एडम मार्शल ने कहा कि हम अब एक महत्वपूर्ण बिंदु हैं जहां अगर हम वसंत तक चूहों की संख्या कम नहीं करते हैं, तो हम सभी ग्रामीणों को पूर्ण आर्थिक और सामाजिक संकट का सामना करना पड़ सकता हैं. ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य ने इस स्थिति को अभूतपूर्व बताया है.
ये भी पढ़े:अब बस गरारे से हो सकेगी कोरोना जांच, ICMR ने दी नए RT-PCR टेस्ट को मंजूरी
कई लोग हो चुके हैं बीमार
रिपोर्ट के मुताबिक, चूहे हर जगह मौजूद हैं. वे खेतों, घरों, छतों, फर्नीचर से लेकर स्कूलों और अस्पतालों तक में पाए जाते हैं. इससे कई लोग बीमार भी बताए जा रहे हैं. वहां की सरकार ने भारत से 5000 लीटर ब्रोमेडिओलोन जहर की मांग की है, ताकि चूहों के आतंक से निपटा जा सके.
Comments
Add a Comment:
No comments available.