Story Content
योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह जब प्रयागराज में नामांकन दाखिल करने जा रहे थे तो उन पर हमला करने की कोशिश की गई. इस दौरान एक व्यक्ति ब्लेड लेकर घुसा और उस पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है.
ये भी पढ़ें:- लोकसभा में बरसे राहुल गांधी, निशाने पर मोदी सरकार
पुलिस के हवाले किया आरोपी
खबर के मुताबिक मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह मुंडेरा स्थित चुनाव कार्यालय पहुंचे थे और उन्हें नामांकन दाखिल करने जाना पड़ा. इसी बीच एक युवक उनके पास आया, उसने हमला करने की कोशिश की लेकिन तब तक वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. लोगों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई भी की और बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. युवक ने ऐसा क्यों किया और उसका मकसद क्या था, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.