रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच खबर आ रही है कि इराक के इरबिल में अमेरिकी दूतावास पर मिसाइल से हमला किया गया है. इराकी सरकार और कुर्द सरकार दुर्घटना की जांच कर रही है.
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच खबर आ रही है कि इराक के इरबिल में अमेरिकी दूतावास पर मिसाइल से हमला किया गया है. दूतावास पर 12 मिसाइल दागी गई हैं. यह जानकारी अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों ने दी.
अधिकारी के मुताबिक, इन मिसाइलों को पड़ोसी ईरान से दागा गया था. उन्होंने यह भी कहा कि हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
Missile attack against the U.S. Consulate General in Erbil, Iraq. 6 long-range ballistic missiles launched from Iranian territory have put US diplomatic compound on firehttps://t.co/p86Lss5ZP3
— Alfons López Tena (@alfonslopeztena) March 13, 2022
एक इराकी अधिकारी के अनुसार, "इन बैलिस्टिक मिसाइलों को ईरान से दागा गया था." अमेरिकी अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि वे किस तरह की मिसाइलें थीं. इराकी सरकार और कुर्द सरकार दुर्घटना की जांच कर रही है.