Story Content
ATM से पैसा निकालना हुआ बेहद महंगा, नया नियम लागू हो चुका है. जी हां, ये खबर पूरी तरह से सच है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को एटीएम के जरिये होने वाले हर वित्तीय लेनदेन पर इंटरचेंज फीस को 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये करने का ऐलान किया. ये नियम 1 जनवरी 2022 से लागू होगा.
हाईलाइट्स
एटीएम से पैसा निकालना हुआ महंगा
पहले इंटरचेंज फीस 15 रुपये थी, मगर अब 17 रुपये हो गई है
बैंक ग्राहकों को हर महीने एटीएम से 5 बार मुफ्त नकद निकासी की सुविधा अभी देते हैं
इसी के साथ आरबीआई ने किसी भी बैंक के ग्राहकों को हर महीने मिलने वाले मुफ्त एटीएम निकासी के बाद ग्राहकों पर लगने वाले शुल्क की अधिकतम सीमा 20 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये करने का भी ऐलान किया है. बैंक ग्राहकों को हर महीने एटीएम से 5 बार मुफ्त नकद निकासी की सुविधा अभी देते हैं. रिजर्व बैंक ने कहा है कि पिछली बार अगस्त 2012 में एटीएम इंटरचेंज फीस में बदलाव किया गया था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.