साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए से रवाना हुआ अतीक का काफिला, बोला माफिया- 'ये मुझे मारना चाहते हैं'

अतीक अहमद के काफिले में 2 कैदी वैन, 1 पुलिस अधिकारी की कार, 1 पीसीआर वाहन शामिल है. अतीक की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बुलेट-प्रूफ जैकेट और बॉडी वोन कैमरों से लैस हैं.

  • 316
  • 0

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने के नामजद अभियुक्त माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें अब बढ़ गई हैं. प्रयागराज की अदालत में पेश करने के लिए यूपी पुलिस की टीम अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए लेकर रवाना हो गई है.

पुलिसकर्मी बुलेट-प्रूफ जैकेट और बॉडी वोन कैमरों से लैस

अतीक अहमद के काफिले में 2 कैदी वैन, 1 पुलिस अधिकारी की कार, 1 पीसीआर वाहन शामिल है. अतीक की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बुलेट-प्रूफ जैकेट और बॉडी वोन कैमरों से लैस हैं. काफिले की मदद के लिए अहमदाबाद पुलिस की पीसीआर वैन भी साथ है

13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 

अतीक अहमद को लाने के लिए जो पुलिस टीम गुजरात भेजी गई है उसमें एक असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर और 2 इंस्पेक्टर के साथ ही 30 कॉन्स्टेबल हैं. रिपोर्टस के मुताबिक  अतीक अहमद को लाए जाने का पूरा पैटर्न पहले की तरह होगा. उसे इस बार भी उसी रास्ते से लाने की तैयारी की गई है. बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद और उनके बेटे सहित 13 लोगों के खिलाफ अपहरण के मामले में IPC की धारा-147/148/149/307/386/286/504/506/120 बी के तहत FIR दर्ज किया है.

 अपराधियों की ताकत कानून के सामने छोटी: केशव प्रसाद मौर्य 

राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अतीक अहमद पर लिए जा रहे एक्शन पर बयान देते हुए कहा, जो अपराध करेगा FIR उसी के लिए है, कड़ी से कड़ी सजा कानून के शिकंजे में लाकर दिलाई जाएगी. कोई कितना भी बड़ा अपराधी हो, उसकी ताकत कानून के सामने छोटी पड़ जाएगी.

पुलिस का कार्रवाई से खुश: उमेश की मां 

वहीं इस मामले पर, उमेश पाल की मां शांती देवी ने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि, अतीक अहमद से गहन पूछताछ करनी चाहिए और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. मामले में शामिल सभी दोषियों को पकड़ा जाना चाहिए. यूपी पुलिस की तरफ से जो अभी तक कार्रवाई हुई है उससे हम संतुष्ट हैं.

अतीक को सता रहा एनकाउंटर का डर 

प्रयागराज लाए जाते वक्त अतीक अहमद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये मुझे मारना चाहते हैं. माफिया को एनकाउंटर का डर सता रहा है. यूपी पुलिस अतीक अहमद की 14 दिन की रिमांड मांग सकती है. साबिर हुसैन नाम के शख्स ने माफिया और उसके बेटे अली के खिलाफ 1 करोड़ की रंगदारी मांगने का लगाया आरोप है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT