पाकिस्तान: शिया जुलूस में ब्लास्ट, 3 की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल

इस वक़्त मुहरम का माहौल है, जगह जगह लोग मातम मना कर जुलुस निकाल रहे हैं,इस बीच पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आयी है.

  • 1165
  • 0

इस वक़्त मुहरम का माहौल है, जगह जगह लोग मातम मना कर जुलुस निकाल रहे हैं,इस बीच पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आयी है. मध्य पाकिस्तान में शिया मुसलमानों के जुलूस के बीच ये धमाका हुआ है, इस धमाके की वजह से स्थानीय पुलिस ने धमाके में तीन लोगों के मरने की सोचना दी है. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से धमाके के बाद घायल लोग सड़क किनारे बैठकर मदद के लिए इंतजार कर रहे हैं. 


आपको बता दें ये घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलनगर की है की है, यहाँ  गुरुवार को ये बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर  शिया मुस्लिमों के जुलूस के बीच सड़क किनारे हुए ब्लास्ट में 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.शहर के पुलिस अधिकारी मोहम्मद असद और शिया नेता खावर शफाकत ने बम धमाकों की पुष्टि की है. चश्मदीदों के मुताबिक, शहर में तनाव काफी बढ़ गया है. शिया समुदाय हमले के बाद बदला लेने की मांग कर रहे हैं. वहीं, शिया नेता खावर ने बताया कि यह हमला उस वक्त हुआ, जब शिया समुदाय का जुलूस भीड़भाड़ वाले इलाके मुजाहिर कॉलोनी से निकल रहा था. उन्होंने इस हमले की निंदा की है. 


खावर ने सरकार से ऐसे जुलूसों में सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है. इस इलाके की संचार सेवाएं पहले ही बंद हैं. पाकिस्तान में शियाओं के अशौरा उत्सव को देखते हुए एक दिन पहले से ही फोन सेवा बंद कर दी गई थीं. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT