Hindi English
Login

Assembly Elections Voting: बंगाल में हो रही है बंपर वोटिंग, अबतक हुए इतने फीसदी मतदान

आज देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनावों के लेकर वोटिंग जारी है. जानिए इस तरह से आम नागरिकों संग वोट डाल रहे हैं बड़े दिग्गज.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 06 April 2021

आज एक नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल समेत देश कि विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान इस वक्त जारी है . पश्चिम बंगाल के लिए ये तीसरा मतदान है. जबकि केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में सभी सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. सुबह से ही वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. इसके अलावा फिल्मी सितारें भी वोट डालने के लिए आ रहे हैं. यहां जानिए मतदान से जुड़ी सारी अपडेट्स एक-एक करके.

5: 19 PM- 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में 5 बजे तक 69 फीसदी वोटिंग

4: 35 PM- TN: AIADMK ने की डीएमके नेता उदयनिधि की शिकायत

4: 27 AM- हावड़ा रैली में बोले PM मोदी- दिख रही दीदी की हार की हताशा

1: 58 PM- अब तक के आंकड़े वोटिग के निम्न तरह से दिए गए हैं- 

बंगाल: 53.89 फीसदी

तमिलनाडु: 40.93 फीसदी

असम: 53.23 फीसदी

केरल: 47.39 फीसदी

पुडुचेरी: 53.35 फीसदी

12:07 PM- आरमबाग में टीएमसी उम्मीदवार ने लगाया हमले का आरोप

10: 29 AM- बीजेपी की उम्मीदवार तनुश्री चक्रवर्ती पोलिंग बुथ के पास दिखाई दी.

9: 50 AM- वोटिंग की पश्चिम बंगाल ने पकड़ी रफ्तार, 9 बजे तक  14.62 फीसदी मतदान.

9:39 AM- 9 बजे तक बंगाल में 5 फीसदी मतदान हुए पूरे.

8:19 AM- टीएमसी पर बीजेपी ने लगाया पोस्टर फाड़ने का आरोप.

8:16 AM- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोटरों से इस खास  अपील की है कि आज वोट डालने जाए. 

8: 09 AM- मतदान के लिए पहुंचे केरल के सीएम पिनराई विजयन

8:07 AM- अपनी दोनों बेटियों श्रुति और अक्षरा के साथ वोट डालने के लिए पहुंचे एक्टर कमल हासन.

7:38 AM- पश्चिम बंगाल मतदान से पहले ही हुगली में बीजेपी समर्थक की मां की हुई मौत

7: 34 AM- वोटरों से पीएम नरेंद्र मोदी ने की अपील 

7:33 AM- चेन्नई में सुबह सुपरस्टार रजनीकांत ने मतदान किया है. उनके अलावा सुपरस्टार से नेता बने कमल हासन ने भी वोट डाला है. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.