Hindi English
Login

Asian Games 2023: निखत जरीन ने सेमीफाइनल में बनाई अपनी जगह, जीत के साथ मेडल हुआ पक्का

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है. अब भारत की स्टार बॉक्सर निखत जरीन ने महिलाओं के 45 से 50 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खेल - 30 September 2023

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय एथलीटों का शानदार प्रदर्शन जारी है. अब भारत की स्टार बॉक्सर निखत जरीन ने महिलाओं के 45 से 50 किलोग्राम वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसके साथ ही अब इस इवेंट में मेडल भी पक्का हो गया है. निकहत ज़रीन का जॉर्डन की हनान नासर के साथ क्वार्टर फाइनल मैच में एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला.

इस क्वार्टर फाइनल मुकाबले में निखत जरीन शुरू से ही काफी आक्रामक नजर आईं. निखत ने पहला राउंड महज 53 सेकेंड में जीत लिया. निखत के खेल के आगे जॉर्डन की खिलाड़ी पूरी तरह बेबस नजर आईं. निखत ने महज 127 सेकेंड में मैच खत्म कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.

भारत का पहला पदक

19वें एशियाई खेलों में भारत ने अब तक कुल 32 पदक जीते हैं. इसमें 8 स्वर्ण, 12 रजत और 12 कांस्य पदक शामिल हैं। भारत ने अब तक सबसे ज्यादा सफलता निशानेबाजी और नौकायन स्पर्धा में हासिल की है. इसके अलावा घुड़सवारी में भी इस बार देश को मेडल मिला है. 29 सितंबर को टेनिस में भारत का पहला पदक रजत पदक के रूप में आया.

एक तरफा जीत दर्ज 

एशियाई खेलों में भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर पदक जीत लिया है. बैडमिंटन टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल के खिलाफ 3-0 से एक तरफा जीत दर्ज की. 1986 एशियाई खेलों के बाद यह पहली बार होगा जब भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम एशियाई खेलों में पदक जीतने में सफल होगी.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.