Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत में तोड़ा 13 साल पुराना रिकॉर्ड, खेल में जीत एक से ज्यादा मैडल

एशियन गेम्स 2023 में भारत का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने 7वें दिन के अंत तक कुल 38 मेडल जीते.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 279
  • 0

खेल के मामले में भारत का बोल वाला शुरू से ही रहा है। लेकिन अब एशियन गेम्स 2023 में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। वही टीम इंडिया के खिलाड़ियों की बात करें, तो सातवें दिन भी कल 38 मेडल जीते हुए हैं। जिसमें से 10 स्वर्ण 14 रजत और 14 कांस्य से पदक शामिल है। वही आपको बता दे कि इस मैच के आठवें ही दिन भारत को अपने एथलीट से काफी उम्मीदें हैं। क्योंकि कल के मुकाबले में खास प्रदर्शन हुआ है जिसमें शूटिंग, बैडमिंटन और बॉक्सिंग जैसे सारे खेल शामिल रहे हैं।

इंडिया का फाइनल मुकाबला

रविवार को भारत के लिए छह निशानेबाज निशाना साधेंगे. पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन चरण 2 में चेनाई आपको बता दे की कुछ एथलीटेशो भारत को बहुत सारी उम्मीदें हैं जैसे कि पृथ्वीराज जोरावर सिंह खेल में यह लोग शामिल होंगे। वहीं महिला ट्रैप क्वालिफिकेशन देखा जाए तो इसमें राजेश्वरी कुमारी, मनीषा और प्रीति रजक ने जोरदार निशाना बनाया है। बैडमिंटन में भारत को स्वर्ण की उम्मीद होगी. पुरुष टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला चीन से है. यह मैच दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.

भारत का मुकाबला चीन से

भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन 50 किलोग्राम वर्ग के लिए रिंग में उतरेंगी. इनका मैच शाम 4.30 बजे शुरू होगा. परवीन का मैच सुबह 11.45 बजे शुरू होगा. जैस्मिन दोपहर 12.30 बजे से रिंग में होंगी. बास्केटबॉल में भारत का मुकाबला चीन से होगा. महिला टीम शाम 5.30 बजे से मैच खेलेगी. गोल्फ के लिए पुरुष और महिला दोनों खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे. भारतीय महिला हॉकी टीम कोरिया के साथ मैच खेलेगी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT