शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को क्रूज ड्रग्स मामले में जमानत दे दी है .
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को क्रूज ड्रग्स मामले में जमानत दे दी है. कोर्ट में एनसीबी की ओर से एएसजी अनिल सिंह की दलीलें पेश की गईं. इसके बाद वकील मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान का बचाव किया. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों के आधार पर आर्यन खान को जमानत पर रिहा करने का फैसला दिया है.
ये भी पढ़ें :- Dengue: गलती से भी न करें इन लक्षणों को नजरअंदाज, ये हैं बचाव के तरीके
गौरतलब है कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर की रात को मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर जा रहे ड्रग पार्टी मामले में गिरफ्तार किया गया था. आर्यन खान ने लगभग 23 दिन मुंबई की सबसे बड़ी आर्थर रोड जेल में बिताए.