उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बुधवार को यानी कल दिल्ली दौरे पर रहेंगे. इस दौरान दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल उनसे मुलाकात कर केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ मदद मांग सकते हैं.
Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ बीजेपी विरोधी विपक्षी दलों को एक करने में जुटे हैं. अब इसी क्रम में सीएम केजरीवाल अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बुधवार को मुलाकात कर सकते हैं. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल तमाम नेताओं से लगातार मुलाकात कर रहे हैं.
दिल्ली में होगी मुलाकात
सपा प्रमुख बुधवार को दिल्ली दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उनकी मुलाकात केजरीवाल से होगी. इस मुलाकात में अरविंद केजरीवाल अध्यादेश के खिलाफ अखिलेश यादव से समर्थन मांग सकते हैं. इस मुलाकात के दौरान केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राघव चड्ढा और संजय सांसद भी मौजूद रहेंगे.
क्या है केंद्र सरकार का अध्यादेश?
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिल्ली सरकार को मिले अधिकारों के उलट केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रहार किया है. एससी ने जहां सभी अधिकार दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिए थे, वहीं ट्रांसफर और पोस्टिंग के मामले में केंद्र सरकार ने अध्यादेश के जरिये सभी अधिकार वापस उपराज्यपाल को दे दिए हैं. केंद्र सरकार के इसी अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल पूरे विपक्ष को एक करने में जुटे हैं. केजरीवाल का आरोप है कि बीजेपी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अपमान कर रही है.