केंद्र को युद्धस्तर पर टीकाकरण करने की ज़रूरत है
देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन दिया जा रहा है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार से दिख रहे हैं.
केंद्र सरकार को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि वैक्सीन की खरीदारी का फैसला राज्यों पर छोड़ना गलत है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कल के दिन में अगर पाकिस्तान भारत पर हमला करे तो सरकार राज्य सरकार से पूछेगी कि दिल्ली ने परमाणु बम बनाया क्या, यूपी ने अपना टैंक बनाया क्या.
कोरोना को हराने के लिए हम सबको मिलकर टीम इंडिया बनकर काम करना होगा। केंद्र सरकार हर राज्य को ज़रूरत के मुताबिक़ वैक्सीन दे, उसे जनता को लगवाने की ज़िम्मेदारी राज्य सरकारें निभाएंगी। pic.twitter.com/PTiC5Wmqci
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 26, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को सलाह देते हुए कहा कि केंद्र को युद्धस्तर पर टीकाकरण करने की ज़रूरत है मगर सरकार सो रही है. केंद्र सरकार को सभी राज्यों को वैक्सीन देनी पड़ेगी.