Story Content
एक बेहद ही दुखद खबर इस वक्त अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके से सामने आ रही है। बुधवार के दिन भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस मामले में सेना अधिकारी द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक इस हादले में एक पायलट की जान चली गई है। जबकि दूसरे पायलट का इस वक्त इलाज चल रहा है।
इस पूरे मामले को लेकर फिलहाल प्रेस रिलीज सामने आया है, जिसमें इस बात का साफ तौर पर जिक्र किया गया है कि तवांग के पास अग्रिम क्षेत्र में उड़ान भर रहा सेना का चीता हेलीकॉप्टर आज सुबह करीब 10 बजे एक उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद दोनों पायलटों को अस्पताल ले जाया गया। एक पायलट लेफ्टिनेंस कर्नल सौरभ यादव की इसक घटना में मौत हो गई। वहीं, दूसरे पायलट का इस वक्त इलाज चल रहा है।
प्रेस रिलीज में इस बात की जानकारी सामने आई है कि अभी दुर्घटना होने की वजह सामने नहीं आई है। इस मामले को लेकर फिलहाल जांच चल रही है और दुर्घटना होने की असली वजह को बताया जा रहा है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.