Story Content
लखनऊ अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शांतनु त्यागी ने बुधवार को डांसर सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया. मामला डांस कार्यक्रम रद्द करने और टिकट धारकों के पैसे वापस न करने का है. इस मामले की प्राथमिकी एसआई फिरोज खान ने 14 अक्टूबर 2018 को आशियाना थाने में दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़े : Noida Pollution: बढ़ते प्रदूषण को लेकर नोएडा में भी स्कूल और कॉलेज बंद करने का आदेश
सपना चौधरी के साथ इस आयोजन में आयोजक जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, पहल संस्थान के इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय को भी नामित किया गया था. इवेंट के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से 300 रुपये प्रति टिकट पर बेचे गए. हजारों की संख्या में लोग प्रदर्शन देखने पहुंचे थे, लेकिन जब चौधरी रात 10 बजे तक नहीं पहुंचे तो भीड़ ने मौके पर ही हंगामा कर दिया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.