Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

थलसेना को मिली नई ताकत, एयर डिफेंस सिस्टम का परीक्षण सफल

भारत ने आज ओडिशा के बालासोर के तट पर मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया गया. DRDO अधिकारी ने बताया कि यह प्रणाली भारतीय सेना का हिस्सा है. परीक्षण में मिसाइल ने बहुत दूर की दूरी पर लक्ष्य पर सीधा प्रहा

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 27 March 2022

भारत ने आज ओडिशा के बालासोर के तट पर मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल वायु रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया गया. DRDO अधिकारी ने बताया कि यह प्रणाली भारतीय सेना का हिस्सा है. परीक्षण में मिसाइल ने बहुत दूर की दूरी पर लक्ष्य पर सीधा प्रहार किया.

यह भी पढ़ें:बुलडोजर बाबा का खौफ, अपराधियों ने अपराध छोड़ने की खाई कसम

आज हुआ मिसाइल परीक्षण

आपको बता दें कि, भारत ने आज जमीन से हवा में मार करने वाले मध्यम दूरी के एयर डिफेंस सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. सूत्रों के अनुसार, डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया की हवाई सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण इस सिस्टम का परीक्षण भारतीय थलसेना के लिए किया गया है. पिछले साल भारतीय वायुसेना को ऐसा ही सिस्टम सौंपा जा चुका है. वहीं डीआरडीओ ने बताया की MRSAM एयर डिफेंस सिस्टम के आर्मी वर्जन का टेस्ट रविवार को ओडिशा के बालासोर तट के नजदीक किया गया. इस दौरान मिसाइल ने बेहद दूरी से अपने टारगेट पर सटीक वार किया.

यह भी पढ़ें:KGF 2 का ट्रेलर आज रिलीज, जानिए कब और कितने बजे देख पाएंगे ?

मिसाइल की खूबी एक साथ ध्वस्त कर सकता है

आपको बता दें कि, भारत के डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन और इस्राइल ने संयुक्त रूप से इसे तैयार किया है. इसकी खूबी देखी जाए तो यह 70 किलोमीटर के दायरे में आने वाली कई मिसाइलों को एक साथ ध्वस्त कर सकता है. वहीं इसमें देश में ही विकसित रॉकेट और कंट्रोल सिस्टम लगे हैं। जो इसे बेहतर बनाते हैं. इसका नेवी वर्जन भी तैयार हो चुका है. 2016 और 2017 में इसका परीक्षण भी किया जा चुका है. मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे देश की हवाई सुरक्षा के लिए एक गेमचेंजर करार दिया था. यह एक अत्याधुनिक मिसाइल सिस्टम है. जो लड़ाकू विमान, हेलिकॉप्टर, मानवरहित ड्रोन के अलावा क्रूज़ मिसाइलों से भी सुरक्षा देने में सक्षम है. यह गाइडेड और अनगाइडेड दोनों तरह की मिसाइलों को रोक सकता है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.