अंतरास्ट्रीय उड़ानों को मिली मंजूरी, जानिए कब से होगी उड़ान शुरू ?

सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. जिसमें 27 मार्च से फिर से कॉमर्शियल उड़ानों को शुरू करने का फैसला लिया है. इस बात की जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके दिया है.

  • 799
  • 0

एक लंबे समय के बाद सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. जिसमें 27 मार्च से फिर से कॉमर्शियल उड़ानों को शुरू करने का फैसला लिया है. इस बात की जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके दिया है.


यह भी पढ़ें:‘बाबू जी जरा धीरे चलो’ पर थिरके भारतीय खिलाड़ी, डांस वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अहम फैसला

आपको बता दें कि कोविड के घटते मामलों के बाद उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अहम फैसला लिया है. नगर विमान महानिदेशालय ने कोविड महामारी को देखते हुए 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों को स्थगित कर दिया था. डीजीसीए ने 28 फरवरी को जारी परिपत्र में अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर रोक को अगले आदेश तक बढ़ाया था. वहीं इसके बाद एयर बबल व्यवस्था भी रद्द हो जाएगी. इस कदम के साथ, मुझे विश्वास है कि यह विमानन क्षेत्र नई ऊंचाइयां छुएगा.

यह भी पढ़ें:कार हटाने को लेकर हुआ विवाद, भड़के युवक ने पड़ोसी को मारी गोली

दो साल बाद शुरू हुई हवाई यात्रा

दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से हटा प्रतिबंध, 27 मार्च से दोबारा शुरू हो जाएगा जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी.  भारत से वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि, अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT