कोरोना कहर के बीच इस साल लॉन्च हो सकते है Apple के ये नए प्रोडक्ट, देखें पूरी लिस्ट

एप्पल भी है। जिसके हर प्रोडक्ट पर लोगों की नजर रहती है और लोग जानने को उत्सुक रहते है कि आखिर इन प्रोडक्ट की खासियत में ऐसा क्या विशेष उपकरण लगाया गया है

  • 2214
  • 0

बाजार में हर कंपनी की अपनी एक खास उपयोगिता होती है और उसके हर प्रोडक्ट अपने आप में विशेष होते है। इसीलिए वह आसानी से लोगों के दिल में एक खास जगह बनाती है। उन्हीं कंपनियों में से एक कंपनी  एप्पल भी है। जिसके हर प्रोडक्ट पर लोगों की नजर रहती है और लोग जानने को उत्सुक रहते है कि आखिर इन प्रोडक्ट  की खासियत में ऐसा क्या विशेष उपकरण लगाया गया है जो इसको सभी कंपनियों से अलग बनाता है। वैसे हर साल एप्पल सितंबर के दूसरे मंगलवार को नए आईफोन लॉन्च करने का खुलासा करता है। 

लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण कंपनी का व्यवसाय फीका पड़ा गया है जिसकी वजह से एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट  में पहले से कहीं अधिक अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, एप्पल इस महीने या अगले कुछ महीने में कई प्रोडक्ट की घोषणा कर सकता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए उन प्रोडक्ट  की सूची लेकर आए हैं, जिन्हें एप्पल आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च कर सकता है। ध्यान दें इन प्रोडक्ट के नामों की पुष्टि कंपनी की तरफ से नहीं की गई है और यह केवल अफवाहों और अटकलों पर आधारित हैं।

iPhone 12 Pro Max

iPhone 12 Pro Max साल के सबसे महंगे आईफोन में शामिल हैं। जिसमे 5G कनेक्टिविटी, सबसे तेज A14बायोनिक प्रोसेसर और LiDar स्कैनर जैसे कई  अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। यह अफवाह है कि यह आईफोन अक्टूबर में तारीख के बिना लॉन्च हो सकता है।

iPhone 12 Pro

iPhone 12 Pro आईफ़ोन के छोटे स्क्रीन का प्रारूप है जो लगभग 6.1 इंच हो सकता है। यह अफवाह है कि यह आईफोन के लॉन्च होने की तारीख स्पष्ट नहीं है।

iPhone 12 Max

iPhone 12 Maxआईफोन का बड़ा स्क्रीन वाला वैरिएंट हो सकता है। यह अफवाह है कि यह आईफोन आईफोन 12 प्रो के साथ ही लॉन्च हो सकता है।

iPhone 12

iPhone 12 साल का सबसे छोटा आईफोन है जिसमे 5.4 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है। डिजिटाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह आईफोन इस साल के अंत में भेजे गए iPhones के दूसरे बैच में लॉन्च होगा।

Apple वॉच सीरीज 6

एप्पल के अधिकारी जॉन प्रेसर ने खुलासा किया है कि एप्पल वॉच सीरीज 6 को 8 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। एप्पल  को इस साल वॉच 6 के एल्यूमीनियम, सिरेमिक, स्टेनलेस स्टील और टाइटेनियम वेरिएंट आदि  कई  अत्याधुनिक तकनीक से लैस है।


Apple वॉच SE

एप्पल वॉच SEकी  इस साल आने की अफवाह है। जिसमें वॉच सीरीज़ 6 जैसी ही चिप मौजूद होगी जो काफी सस्ती और बिल्ड क्वालिटी की हो सकती है।इसमें वॉच सीरीज 3 के जैसा डिजाइन मिल सकता है।

Apple आईपैड एयर 4

एप्पल का एक और प्रोडक्ट  काफी चर्चा में है जिसका नाम आईपैड एयर 4 है। इसआईपैड में आईपैड प्रो से डिजाइन वाले तत्वों से लैस किया गया है। हालांकि इस आईपैड को भी इस साल लॉन्च हो सकता है।

Apple AirTags

एप्पल एयरटैग्स को हर तरह के इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट के साथ रखा जाए तो कोई परेशानी नहीं है। जो उस प्रोडक्ट की लोकेशन के साथ ऑडियो के चलते भी खो हुए प्रोडक्ट को तलाशने में हैल्प करेगा। यह उम्मीद की जा रही है कि एप्पल अपने इस प्रोडक्ट को अगले महीने लॉन्च कर सकता है।

Apple एयरपॉड्स 3

एप्पल अपने नए  प्रोडक्ट एयरपॉड्स 3 को इस साल लॉन्च नहीं किया जा सकता है। बल्कि कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि साल 2021 की पहली छमाही में इस प्रोडक्ट को लॉन्च किया जा सकता है।


Apple AirPods प्रो 'लाइट

एप्पल अपने नए  प्रोडक्ट Apple AirPods प्रो लाइट को भी लॉन्च कर सकता है। यह संभावना जताई जा रही है कि यह प्रोडक्ट जल्दी ही लॉन्च हो सकता है, यह AirPods Pro और नियमित AirPods के बीच समन्वय स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

Apple AirPods Studio

Apple के पहले ओवर द ईयर हेडफोन भी इस साल आने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT