Hindi English
Login

'चकदा एक्सप्रेस' में अनुष्का शर्मा की दमदार वापसी, 3 साल पहले फिल्म 'Zero' में आई थी नजर

प्रोसित रॉय के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण शर्मा की क्लीन स्लेट फिल्म्ज कर रहा है. कंपनी ने पहले नेटफ्लिक्स के साथ उनकी मूल फिल्म बुलबुल पर सहयोग किया था.

Advertisement
Instafeed.org

By Instafeed | खबरें - 06 January 2022

क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर नेटफ्लिक्स की नई फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस के साथ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा तीन साल के अंतराल के बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी करेंगी. प्रोसित रॉय के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण शर्मा की क्लीन स्लेट फिल्म्ज कर रहा है. कंपनी ने पहले नेटफ्लिक्स के साथ उनकी मूल फिल्म बुलबुल पर सहयोग किया था.

ये भी पढ़ें:- जावेद हबीब ने महिला के सिर में थूक लगाकर काटे बाल, कहा 'इसमें जान है'

“यह वास्तव में एक विशेष फिल्म है क्योंकि यह अनिवार्य रूप से जबरदस्त बलिदान की कहानी है. चकड़ा एक्सप्रेस पूर्व भारतीय कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन और समय से प्रेरित है और यह महिला क्रिकेट की दुनिया में आंखें खोलने वाली होगी."

ये भी पढ़ें:- इटली से अमृतसर आ रही फ्लाइट पर 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए

यह सुनिश्चित करने के लिए, ओवर-द-टॉप (ओटीटी) वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म वास्तविक लोगों और बायोपिक्स और वृत्तचित्रों के साथ घटनाओं पर आधारित कहानियों में अपील खोजने के आजमाए और परखे हुए बॉलीवुड मॉडल का अनुसरण कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.