Hindi English
Login

सोनाली फोगाट केस: सुधीर सांगवान को पता था लॉकर का पासवर्ड, पुलिस को बताया था गलत

सोनाली फोगाट के लॉकर का पासवर्ड सुधीर सांगवान को पता था, लेकिन इसके बाद भी सुधीर ने गोवा पुलिस को सही पासवर्ड नहीं बताया था.

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | खबरें - 03 September 2022

हरियाणा की टिकटॉक स्टार और बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट मर्डर केस में एक और खुलासा हुआ है. दरअसल सोनाली फोगाट के लॉकर का पासवर्ड सुधीर सांगवान को पता था, लेकिन इसके बाद भी सुधीर ने गोवा पुलिस को सही पासवर्ड नहीं बताया था. गोवा पुलिस ने उससे वीडियो कॉल के माध्यम से  जब लॉकर के पासवर्ड के बारे में पूछा तो उसने गोवा पुलिस को दो पासवर्ड बताए थे. सांगवान ने लॉकर का पहला पासवर्ड 3 डिजिट और दूसरा पासवर्ड छह डिटिज का बताया था. हालांकि इन दोनों पासवर्ड से लॉकर खोलने की कोशिश की गई लेकिन लॉकर नहीं खुला. इसके बाद गोवा पुलिस ने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में लॉकर सील कर दिया है.

छानबीन के दौरान तीन डायरी लगी हाथ  

छानबीन के दौरान गोवा पुलिस को सोनाली फोगाट की तीन डायरी हाथ लगी है. सोनाली के परिवार वालों के मुताबिक उन डायरीयों में सोनाली फोगाट के भाषण, पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के फोन नम्बर और उनके कुछ खर्चों का लेखा-जोखा लिखा है. गोवा पुलिस इन डायरियों को अपने साथ ले गई. बता दें कि, गोवा पुलिस की टीम सोनाली के संत नगर आवास पर दो बार चक्कर लगा चुकी है. पहली बार सिर्फ डेढ़ घंटे छानबीन की थी, लेकिन कोई सबूत नही मिला. वहीं दूसरे दिन 4 घंटे छानबीन और पूछताछ के बाद तीन डायरीयां मिली और लॉकर को भी सील किया.

सोनाली के फार्महाउस पर थी, सुधीर की नजर

गोवा पुलिस ने एक खुलासा किया था कि सोनाली फोगाट की प्रॉपर्टी पर सुधीर की नजर थी. वह सोनाली फोगाट के एक फार्महाउस को 20 साल के लिए लीज पर लेना चाहता था. उसके लिए वह 60 हजार रुपये की दर से डील पक्की करना चाहता था. सोनाली का ये फार्महाउस 6.5 एकड़ का है. जिसकी मार्केट कीमत 6 से 7 करोड़ के बीच हैं. बता दें कि सोनाली के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी थी, ऐसे में इसकी जांच की जा रही है कि कहीं सोनाली फोगाट की हत्या पैसे और प्रोपर्टी हड़पने के लिए तो नहीं की गई?

सोनाली को नशीला पदार्थ देने का आरोप 

सुधीर सांगवान पर सोनाली को ड्रग्स की ओवर डोज देने का आरोप है. गोवा पुलिस के हाथ जो सीसीटीवी फुटेज लगे हैं. उस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि सोनाली फोगाट को नशीला पदार्थ दिया जा रहा है. वहीं पर एक दूसरी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें सोनाली को कहीं ले जाया जा रहा है. वीडियो में सोनाली फोगाट की हालत काफी गंभीर नजर आ रही है और वह होश में नहीं हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह वीडियो सोनाली फोगाट की मौत से ठीक पहले का है. पूछताछ में सुधीर सांगवान ने यह बात कबूल की है कि सोनाली को ड्रग्स दिए गए थे.   

परिवार कर रहा CBI जांच की मांग 

सोनाली फोगाट का परिवार गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है. परिवार के लोग आज हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं सोनाली के परिवार वाले इस मामले पर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. परिवार वालों का कहना है कि अगर गोवा सरकार सीबीआई जांच का आदेश नहीं देती है, तो हम न्यायालय के पास जाएगें.

   



Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.