Story Content
टीवी इंडस्ट्री की पापुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को हाल ही में बिग बॉस 17 के शो में देखा गया। इस दौरान वह शो के अंदर अपने एक बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत की बातें करती हुई भी नजर आई। इस तरह से अंकिता लोखंडे को सुशांत का जिक्र करने से काफी ट्रोल भी किया गया और अब तक यह सिलसिला जारी है। इतना ही नहीं अंकिता लोखंडे की सास रंजन जैन ने भी यह कहा था कि, अंकित बार-बार सुशांत का नाम लेकर सिंपैथी लेना चाह रही है इस तरह से अब अंकित ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए कहा है कि उन्हें सुशांत के बारे में बात करने से कोई नहीं रोक सकता है।
एक्ट्रेस का ट्रोलर्स को जवाब
अंकिता लोखंडे ने दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि, यह मेरी जिंदगी है अगर मैं किसी को जानती हूं और मुझे उसके बारे में कोई कोई अच्छी बात पता है तो मैं उसका जिक्र करूंगी। मुझे सुशांत का नाम लेने से या उसका जिक्र करने से कोई नहीं रोक सकता है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आगे बताते हुए कहा है कि, यह उनका खुद का फैसला है और वह आगे भी दिवंगत एक्टर के बारे में बात करती रहेगी। अगर इसके बावजूद भी लोग एक्ट्रेस को जज करते हैं तो वह उनकी खुद की मर्जी है।
8 साल दोनों ने किया डेट
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे ने एक दूसरे को करीब 8 साल तक डेट किया था। दोनों की पहली मुलाकात की बात करें तो टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के दौरान दोनों मिले थे। इस शो के दौरान ही दोनों के बीच में प्यार बड़ा इसके बाद सुशांत और अंकित ने शादी का फैसला लिया था, लेकिन अचानक दोनों का रिश्ता शादी से पहले ही टूट गया लेकिन आज भी एक्ट्रेस सुशांत को याद करती हैं।
कब हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत
साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत का देहांत हो गया था खबरें कुछ ऐसी सामने आई थी कि एक्टर ने सुसाइड कर लिया है, लेकिन सुशांत की फैमिली और फ्रेंड्स यह मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं थे कि सुशांत ने सुसाइड किया है बल्कि उसे मारा गया है। एक्टर को दुनिया से गए हुए 4 साल हो गए हैं आज भी उनका परिवार न्याय की लड़ाई लड़ रहा है।
Comments
Add a Comment:
No comments available.