एक्टर सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 लोगों के बीच चर्चा का विषय़ बना हुआ है। इस शो के अंदर टीवी और बॉलीवुड के कई सेलेब्स हिस्सा लेते हुए दिखाई दिए हैं।
एक्टर सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 18 लोगों के बीच चर्चा का विषय़ बना हुआ है। इस शो के अंदर टीवी और बॉलीवुड के कई सेलेब्स हिस्सा लेते हुए दिखाई दिए हैं। शो का प्रीमियर 6 अक्तूबर के दिन शो का धमाकेदार प्रीमियर हुआ था। इस शो का हिस्सा कुछ वक्त पहले धर्म गुरु अनिरुद्धाचार्य जी महाराज पहुंचे थे। शो में उनकी एंट्री को लेकर काफी ज्यादा हंगामा होता हुआ दिखाई दिया था। उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा था। अब गुरु जी ने शो में आने को लेकर माफी मांगी है।
एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहायदि मेरे उस बिग बॉस में जाने से किसी सनातनी का दिल दुखा है तो ये बेटा, आपका भाई, आपका दास, हम सारे सनातनियों से क्षमा प्रार्थी हैं। आप क्षमा कीजिएगा क्योंकि मेरा उद्देश्य तो सनातन का प्रचार करना है और मैं एक बार आपसे फिर कह दूं, करोड़ों बार क्षमा मांगूगा परंतु एक बात फिर कहूंगा कि मैंने कहा था कि मैं बिग बॉस में नहीं जाउंगा। मैं बिग बॉस में नहीं गया, बिग बॉस के भीतर जो जाने वाले अतिथि हैं 18, मैं उनका हिस्सा नहीं बना। मैं आशीर्वाद देने के लिए केवल अतिथि के रूप में गया। उस अतिथि के रूप में जाकर मैंने भगवद गीता के बारे में सबको बताया। मैंने वहां अच्छी बातें कीं.मेरे भगवद गीता देने से, भगवत गीता का प्रचार करने से, जितने भी वहां लोग थे, सबने राधे राधे कहा।'
लोग कर रहे हैं जमकर कमेंट्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनिरुद्धाचार्य जी महाराज के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। कोई गुरु जी की निंदा करते हुए दिखाई दे रहा है। तो कोई उनको लेकर फिर से बात बनाता हुआ नजर आ रहा है।