Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

अमूल दूध के दाम में 3 रुपये का इजाफा, 10 महीने में 12 रुपये की बढ़ोत्तरी

अमूल ने शुक्रवार की सुबह कीमतें रिवाइज करते हुए तुरंत प्रभाव से लागू कर दीं. अमूल ने फुल क्रीम दूध के दाम में 3 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. इसके बाद अब अमूल फुल क्रीम दूध का दाम बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 03 February 2023

देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल ने एक बार फिर से दूध के रेट में इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी गुजरात को छोड़कर बाकी राज्यों में लागू हो गई हैं. अमूल ने शुक्रवार की सुबह कीमतें रिवाइज करते हुए तुरंत प्रभाव से लागू कर दीं. अमूल ने फुल क्रीम दूध के दाम में 3 रुपये की बढ़ोत्तरी की है. इसके बाद अब अमूल फुल क्रीम दूध का दाम बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इससे पहले 63 रुपये प्रति लीटर था. साथ ही अमूल ए2 भैंस के दूध का दाम 5 रुपये प्रति लीटर बढ़ाकर 65 रुपये की जगह 70 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. इसके साथ दूध के अन्य वेरिएंट्स के दामों में भी इजाफा हुआ है. अमूल ने लगभग ने सभी प्रकार के दूध के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है. ताजा बढ़ोत्तरी आज से लागू हो गई है.


10 महीने में दूध 12 रुपए महंगा हुआ

पिछले 10 महीनों में दूध के दाम 12 रुपए तक बढ़े हैं. इससे पहले करीब सात साल तक दूध के दाम नहीं बढ़े थे. दूध की कीमतों में अप्रैल 2013 और मई 2014 के बीच 8 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी. चूंकि गर्मियों में दूध का उत्पादन घट जाता है, इस वजह से दुग्ध कंपनियों को पशु पालकों को अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है. इसलिए एक्सपर्ट्स ने आने वाले दिनों में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका जताई है.

गुजरात में नहीं बढ़े दाम

बता दें कि गुजरात में अमूल के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है. राज्य में अमूल गोल्ड की 500 एमएल के पाउच की कीमत 31 रुपये है. ऐसे में प्रति लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 62 रुपये है, जबकि इसी अमूल गोल्ड दूध के लिए दूसरे राज्यों में अब 66 रुपये चुकाने होंगे. अभी तक दूसरे राज्यों में अमूल गोल्ड के लिए 63 रुपये देने पड़ते थे. चार महीने पहले बढ़ोतरी में अमूल ने गोल्ड दूध की कीमत को 61 से 63 रुपये किया था. 

कांग्रेस ने बोला हमला 

कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस बढ़ोतरी पर निशाना भी साधा और कहा कि अगर अमूल दूध के दाम में इजाफा होगा तो सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ेगा हो सकता है मोदी जी और अमित शाह जी दूध नहीं पीते होंगे. लेकिन देश के बच्चों के लिए तो दूध पीना ज़रूरी है. दूध के दाम को बढ़ाते हुए सरकार ने अपनी नियत साफ कर दी है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.