Story Content
अमूल ने देशभर के बाजार में दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है. ताजा दरों के मुताबिक अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में मंगलवार यानी 1 मार्च से अमूल गोल्ड मिल्क 30 रुपये प्रति 500 एमएल, अमूल ताजा 24 रुपये प्रति 500 एमएल और अमूल शक्ति 27 रुपये प्रति 500 मिली मिलेगी.
ये भी पढ़ें:- MP: बाइक को बचाने के चक्कर में 5 सेकंड में 7 बार पलटी बोलेरो, दो लोगों की मौत
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने एक साल पूरे होने से पहले दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. इससे पहले दूध की कीमतों में जुलाई 2021 में बढ़ोतरी की गई थी. यह मूल्य वृद्धि सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध आदि सहित अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर प्रभावी होगी. आपको बता दें कि ये कीमतें लगभग 7 महीने और 27 दिन के अंतराल के बाद बढ़ाई जा रही हैं. इसके अलावा कंपनी ने कहा कि उत्पादन लागत में वृद्धि कीमतों में वृद्धि का कारण है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.