'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के बारे एक और बड़ी खबर सामने आई है. अमृतपाल ने यूनाइटेड किंगडम (UK) यानी ब्रिटेन की नागरिकता लेने के लिए आवेदन किया हुआ है.
खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे का चीफ अमृतपाल सिंह बीते कई दिनों से फरार है. पुलिस लगातार उसे पकड़ने के लिए उसके नए-नए ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. अमृतपाल सिंह को शरण देने वालों को भी गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस बीच पुलिस सूत्रों ने एएनआई से बातचीत में कहा शुक्रवार को अमृतपाल सिंह को दिल्ली रवाना होने की आशंका है. अब पंजाब पुलिस की टीमें दिल्ली पुलिस के साथ मिल कर अमृतपाल सिंह की तलाशी कर रही हैं.
ISBT बस टर्मिनल पर दिखा अमृतपाल
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के आईएसबीटी बस टर्मिनल पर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के देखे जाने की खुफिया सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की मदद से पंजाब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरु कर दी. सूत्रों के मुताबिक अब अमृतपाल सिंह ने साधु का भेष धारण कर लिया है. बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह के साथ पपल प्रीत भी है. पपल प्रीत पंजाब से भागने में अमृतपाल कि मदद की थी.
पुलिस ने सुक्खा को किया गिरफ्तार
उधर पंजाब पुलिस ने इंदौर से सुक्खा नाम के शख्स को हिरासत में लिया है. हरियाणा से अमृतपाल ने सुक्खा को फोन किया था. अमृतपाल ने कुरुक्षेत्र से बलजीत कौर के फोन से सुक्खा को फोन किया था. सुक्खा अमृतसर का रहने वाला है और फिलहाल मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रहा था. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो धर्म के नाम पर पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं वह किसी वहम में नहीं रहे.
उत्तराखंड में भी अलर्ट
बता दें कि इससे पहले बताया जा रहा था अमृतपाल सिंह उत्तराखंड भाग निकला है. जिसके बाद उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एएनआई को बताया, "अमृतपाल सिंह के राज्य में प्रवेश करने की संभावना के मद्देनजर एहतियात के तौर पर राज्य के देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में अलर्ट जारी किया गया है."
ब्रिटेन की नागरिकता मांग रहा अमृतपाल
'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के बारे एक और बड़ी खबर सामने आई है. अमृतपाल ने यूनाइटेड किंगडम (UK) यानी ब्रिटेन की नागरिकता लेने के लिए आवेदन किया हुआ है. अमृतपाल ने फरवरी महीने में आवेदन किया था. अमृतपाल ने पत्नी किरणदीप कौर के आधार पर ही नागरिकता मांगी. किरणदीप कौर ब्रिटेन की नागरिक हैं.